You are currently viewing लॉटरी से मिलेंगे प्लॉट,1600 प्लॉट के लिए इस दिन आप भी कर सकते हैं आवेदन

लॉटरी से मिलेंगे प्लॉट,1600 प्लॉट के लिए इस दिन आप भी कर सकते हैं आवेदन

राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर 2 जून। जिला कलेक्टर और बीकानेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष  नम्रता वृष्णि ने जोड़बीड़ आवासीय योजना की बुकलेट का सोमवार को विमोचन किया।जोड़बीड़ आवासीय योजना के 1600 भूखंडों का लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया जाएगा।

 

श्वृष्णि ने बताया कि भूखंडों के लिए आवेदन 2 जून से लेकर 25 जून तक किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि जयपुर जोधपुर बाईपास पर उष्ट्र अनुसंधान केंद्र के समीप स्थित इस आवासीय योजना के आवेदन पत्र बीकानेर विकास प्राधिकरण कार्यालय और आईसीआईसीआई बैंक की समस्त शाखाओं में उपलब्ध रहेंगे। साथ ही बीडीए की वेबसाइट से भी इसे डाउनलोड किया जा सकता है। फॉर्म प्राधिकरण कार्यालय में निर्धारित तिथि तक ऑफलाइन जमा करवाए जा सकेंगे।

 

इस दौरान बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त  अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, प्रशिक्षु आईएएस स्वाति शर्मा, निदेशक (आयोजना) पुनीत शर्मा, निदेशक (वित्त) नरेश राजपुरोहित, उप नगर नियोजक गरिमा चारण सहित आइसीआईसीआई बैंक के प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।