पेट्रोल पम्प से चोरी हुए ट्रेक्टर का 24 घण्टे में पर्दाफ़ाश,तीन आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान फर्स्ट न्यूज़,बीकानेर। पेट्रोल पम्प से टैक्टर चोरी के मामले का पुलिस 24 घंटे में पर्दाफ़ाश कर दिया है। पूगल पुलिस ने चोरी के आरोप मे तीन मुल्जिमानों को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयूक्त मैक्स पीकअप को ज़ब्त किया है। पुलिस ने अजय पुत्र सांवताराम,दिनेश पुत्र हंसराज,मेहरचन्द पुत्र दलीप को गिरफ्तार किया है। बता दें कि 17 अगस्त को महावीर प्रसाद ने रिपोर्ट पेश की कि मेरे नाम से एक ट्रेक्टर न्यु होलेण्ड 3630 नं आरजे 13 आरए 3112 जो कि मेरे नाम से रजिस्टर्ड शुदा है। मेरा ट्रेक्टर मैंने नायरा पेट्रोल पम्प पर खडा कर मैं मेरे लडके के पास सो गया सुबह उठकर मैंने मेरा ट्रेक्टर देखा तो वहां पर मुझे ट्रेक्टर नहीं मिला जब हमने पंप पर लगे कैमरे पर देखा तो दो अज्ञात आदमी मेरा ट्रेक्टर चोरी करके ले गए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!