ओलपिंक में बिना गोल्ड के ही भारत का सफर हुआ खत्म,मिले इतने मेडल,पढ़ें खबर

राजस्थान फर्स्ट न्यूज़,बीकानेर। पेरिस ओलपिंक में भारत का सफर खत्म हो गया है। यह ओलपिंक भारत के लिहाज से काफी निराशा भरा रहा। भारत ने इस ओलपिंक में कुल 6 ही मेडल जीते। जिनमें एक भी गोल्ड मेडल नहीं मिला है। वहंी रेसलर विनेश फोगाट के फाइनल से पहले अयोग्य घोषित करने से गोल्ड की आश भी खत्म हो गया हालांकि विनेश के सिल्वर मेडल को लेकर 13 अगस्त को फैसला होना है।

भारत ने इस ओलपिंक में 6 मेडल प्राप्त किए। जिनमें 5 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल शामिल रहा। दरअसल, पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को पहला पदक शूटर मनु भाकर ने दिलाया। मनु भाकर ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके बाद मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर भारत को दूसरा कांस्य पदक दिलाया।
तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने भारत को शूटिंग की मेंस 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया। फिर पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

 

इसके बाद रेसलर अमन सहरावत ने मेंस 57 किलो फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीता।
जहां एक तरफ भारत ने 6 मेडल जीते, वहीं दूसरी तरफ अलग-अलग खेलों में कुल 6 भारतीयों ने चौथे नंबर पर रहते हुए फिनिश किया, जिसके चलते भारत के हाथ से कुल 6 मेडल निकल गए। शूटर मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल के इवेंट में और वेटलिफ्टर मीराबाई चानू समेत कुल 6 खेलों में भारतीय खिलाडिय़ों ने चौथे नंबर पर फिनिश किया।  इस तरह सिर्फ एक-एक पायदान से कुल 6 मेडल चूक गए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!