राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शहर में मुख्य मार्गो पर कई जगह हाल बेहाल है लेकिन शहर की एक सड़क ऐसी भी है जो कि नेशनल हाईवे से जुड़ती है। जहां से जब भी कोई माननीय का दौरा होता है तो उस पर रिपेयरिंग करके एकबारगी ठीक कर दिया जाता है लेकिन कुछ ही दिनों में हाल कोढ़ में खाज जैसे हो जाते है। ऐसाा ही हाल है कोठारी हॉस्पीटल के सामने से गुजरने वाली सड़क के। जो कि नेशनल हाईवे से जुड़ती है। जहां पर कुछ ही मिनटों की बारिश के बाद कई दिनों तक पानी जमा हो जाता है और कई ईंच तक गढ्ढें हो जाते है। कई बार इन गढ्ढों और उसमें एकत्रित पानी के चलते हादसे हो जाते है लेकिन इस और ध्यान देने वाला कोई नहीं है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ अस्पताल में आने वाले मरीज,राहगीर भी लगातार परेशान हो रहे है लेकिन हाल जस के तस बने हुए है। अब भी ये सड़क अपने ठोस काम होने का इंतजार कर रही है।
इधर भी ध्यान दो साहब…,शहर को नेशनल हाईवे से जोडऩे वाली सड़क के हाल-बेहाल
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment