लाठीचार्ज के बाद आक्रोश,सड़कों पर उतरने की चेतावनी,पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की उठी मांग

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के बाद अब कांग्रेसी कार्यकर्ता आक्रोशित है। कांग्रेसी नेताओं ने पुलिसकर्मियों की बर्खास्ती की मांग उठाई है अन्यथा सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है।
शहर कांग्र्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि बीकानेर में बढ़ते नशे और अमेरिका में भारतीयों पर हुए अपमान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के साथियों पर बीकानेर पुलिस का बर्बरता पूर्वक लाठिया बरसाना निंदनीय है लाठी चार्ज करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों को तुरंत बर्खास्त नहीं किया गया तो जिला कांग्रेस कमेटी पुलिस और जिला प्रशासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहेगी।

 

गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अवाम के हक की बात लगातार उठाती रही है उठाती रहेगी लेकिन जिस तरह भाजपा सरकार में प्रशासन अपनी गुंडागर्दी पर उतरा है जो कि लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास है। जिसको किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। समय रहते जिला प्रशासन ने पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करे अन्यथा परिणाम भुगताने को तैयार रहे।

वहीं जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने कहा कि भाजपा सरकार सत्य को लाठी गोली के दम पर दबाना चाहती है लेकिन भूल जाती है कांग्रेस का हर एक सिपाही देश की आन बान शान और अस्मिता की लड़ाई को अंत तक लडऩा जानता है। पुलिस प्रशासन की आज की कार्यवाही किसी भी स्तर पर सही नहीं ठहराई जा सकती और जिला पुलिस अधीक्षक ने दोषी पुलिसकर्मियों पर तुरंत कार्यवाही नहीं की तो आने वाले समय में कांग्रेस के सिपाही सड़को पर उतरेंगे और लाठी गोली का जवाब देने में पीछे नहीं हटेंगे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!