HTML tutorial

जलभराव की समस्या: मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने देखे हाल,जल्द समाधान का भरोसा,देखें वीडियो





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते कई दिनों से गंगाशहर क्षेत्र में जलभराव की समस्या को लेकर समाधान की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। अधिकारी और जनप्रतिनिधि गंगाशहर के वार्ड 6 में पहुंचे। जहां पर कई दिनों से जलभराव की समस्या के चलते आमजन का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया था। इस सम्बंध में युवा नेता और वार्ड नंबर 6 के पार्षद प्रत्याशी रहे दीपक गहलोत ने बताया कि काफी दिनों से जलभराव की समस्या चल रही थी। केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल को इस बारे में जानकारी दी गई तो तुरंत प्रभाव से मेघवाल ने इसके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

जिसके बाद भाजपा नेता गुमान ङ्क्षसह और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची ओर हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने इसको लेकर अलग-अलग विकल्प पर चर्चा की और रिपोर्ट बनाई है। उसमें एक विकल्प पुराना बस स्टैंड से गंगाशहर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी मिलाया जाए वही दूसरा जो बेहतरीन विकल्प निकल कर आया की गोचर भूमि में ट्रीटमेंट प्लांट पंपिंग स्टेशन बनाकर इस पानी को वहां ले जाकर इस समस्या से निजात मिल सकता है। उसका भी मौका दिखाया इस दौरान काफी संख्या में वार्ड वासी मौजूद थे। अधिकारियों ने आमजन को भरोसा दिलाया कि जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा ताकि आने वाले समय में ऐसी समस्या फिर से ना उत्पन्न हो।

error: Content is protected !!