HTML tutorial

अब सीधे जरूरत के लोगों तक होगी आपकी पहुंच,व्हाट्सअप का नया फीचर रोल आउट




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। डिजीटल होती दुनिया में व्हाट्सअप एक जरूरत बन गयी है। मनोरजंन हो या फिर जरूरत के काम सैकंड़ों में फाइलों का आदान प्रदान किया जा सकता है। किसी भी ऐप में अगर नए-नए फीचर्स जुड़ते रहें तो यूजर्स को अच्छा लगता है। व्हॉट्सऐप भी प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए काम करती रहती है, अब कंपनी ने यूजर्स के लिए एक नया फीचर कस्टम लिस्ट को रोलआउट करना शुरू कर दिया है, क्या है ये फीचर और किस तरह से आपकी मदद करेगा? आइए जानते हैं।

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप यूं ही नहीं दुनियाभर में यूजर्स के बीच पॉपुलर है। कंपनी यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए काम करती रहती है और समय-समय पर ऐप में नए-नए फीचर्स जुड़ते रहते हैं। अब हाल ही में ऐप में यूजर्स के लिए नए फीचर को पेश किया है।
व्हॉट्सऐप पर आपके भी हजारों जानने वाले होंगे, अब ऐसे में हर बार अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट से बात करने के लिए उनका नाम सर्च करना पड़ता है। लेकिन अब और नहीं, अब आप ऐप में एक कस्टम चैट लिस्ट तैयार कर पाएंगे और इस लिस्ट को जो मर्जी चाहे नाम दे सकते हैं।

व्हॉट्सऐप कस्टम चैट लिस्ट फीचर के आने से आप लोगों को ये फायदा होगा कि आप तेजी से उन ग्रुप्स और इंडीविजुअल चैट्स को एक्सेस कर पाएंगे जिनसे आप सबसे ज्यादा बातें करना पसंद करते हैं। व्हॉट्सऐप ने ब्लॉग पोस्ट में इस नए फीचर के रोलआउट की जानकारी दी है।
ये लेटेस्ट व्हाट्सअप फीचर ग्लोबली रोलआउट किया जा रहा है, ऐसे में सभी यूजर्स तक ये फीचर पहुंचने में कुछ हफ्तों का समय लग सकता है। ये फीचर आपको फैमिली, दोस्तों और ऑफिस में काम करने वाले लोगों के लिए अलग-अलग लिस्ट बनाने की सुविधा देगा। इस फीचर के आने से चैट को फिल्टर करना पहले की तुलना काफी आसान हो जाएगा।

error: Content is protected !!