HTML tutorial

अब सरकारी स्कूलों पर लिखवा पाएंगे अपनों का नाम,देने होंगे दो करोड़





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। स्कूलों में व्यवस्था सुधार को लेकर शिक्षा मंत्री ने अनूठी पहल की शुरूआत की है। जिसके तहत शिक्षा मंत्री मदन दिलावार लगातार प्रयासरत भी है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी विजन है कि सरकारी विद्यालयों में पढऩे वाले बच्चों को हर सुख सुविधा मिले। इसी कड़ी में यह नया कदम उठाया गया है। जिसके तहत दो करोड़ रूपए स्कूल को दान कर कोई अपने परिजनों को नाम लिखवा सकेगा। दिलावर ने कहा कि पिछले साल प्रदेश में 138 भामाशाह ने शिक्षा विभाग में एक हजार करोड़ से अधिक का निवेश किया।
ऐसे में अगर अब कोई भी दानदाता 2 करोड़ से अधिक रुपए स्कूल में निवेश करता है। स्कूल का नाम दानदाता के नाम पर किया जाएगा, सरकार की ऐसे योजना है।
मदन दिलावर ने कोलकाता में कहा कि हम पहले वहां जा रहे है, जहां मारवाड़ी अधिक है। शुरुआत मुंबई से की जहां हमारी अपील पर राजस्थानी प्रवासियों ने शिक्षा विभाग के साथ 116 करोड़ रुपए के सहमति पत्र पर गत 6 नवंबर को जयपुर में हस्ताक्षर किए है। अब आपसे भी सहयोग मांगने कोलकाता आए है। उम्मीद है कि आप सब लोग भी बढ़-चढ़कर दान देकर राजस्थान के छात्र – छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए अपना योगदान देंगे।

error: Content is protected !!