अब सब इंस्पेक्टर के भरोसे नहीं होंगे पुलिस थाने,बीकानेर में भी होगा बदलाव!-Rajasthan Police 

Rajasthan Police पुलिस महकमें से बड़ी खबर
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पुलिस महकमें से जुड़ी बड़ी खबर सामने आयी हे। पुलिस मुख्यालय के आदेशों की प्रदेशभर के पुलिसकर्मियों खासी चर्चा है। पुलिस मुख्यालय की और से प्रदेशभर के एसआई यानि सब इंस्पेक्टर को थानों की कमान नहीं दी जाएगी। वहीं सब इंस्पेक्टर से पुलिस निरीक्षक बनने वाले सभी सब इंस्पेक्टर को दो वर्ष तक नॉन फील्ड में रखा जाएगा।

 

ऐसे में अब जितने भी सब इंस्पेक्टर पुलिस निरीक्षक बनेंगे उन्हें नॉन फील्ड में रहेंगे। पुलिस मुयालय ने सभी जिलों के थानों का रिव्यू करवाया, जिसमें सामने आया कि 473 सब इंस्पेक्टर थानों में एसएचओ के रूप में तैनात हैं। जबकि पुलिस लाइन में 131 निरीक्षक मौजूद हैं। इनमें से 33 निरीक्षक अयोग्य (विभिन्न मामलों में आरोपी) हैं, लेकिन शेष 98 निरीक्षक थानों की कमान संभालने योग्य हैं। इसके बावजूद उन्हें तैनाती नहीं दी गई।

 

बीकानेर में आधा दर्जन से अधिक थाने है। जहां पर सब इंस्पेक्टर को थानों की कमान दी हुई है। जिनमें दंतौर,पूगल,कालु,महाजन,देशनोक,गजनेर,नयाशहर शामिल है। जहां पर एसआई को थानों की कमान दी गयी है। ऐसे में बीकानेर के इन थानों में आने वाले दिनों में थानाधिकारी बदले जा सकते हैं।

हालांकि बीते दिनों ही प्रदेश के अधिकांश एसआई यानि सब इंस्पेक्टर ने पुलिस निरीक्षक की परीक्षा दी थी। जिसका परिणाम जारी हो गया है और अधिकांश सब इंस्पेक्टर अब आने वाले दिनों में पुलिस निरीक्षक बनने वाले है। एक साथ सैकड़ों सब इंस्पेक्टर के पुलिस निरीक्षक बनने के बाद थानों में पुलिस निरीक्षक की नियुक्तियां हो पाएगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!