अब कांग्रेसी भरेंगे शहर के गढ्ढे,कहा-ट्रिपल इंजन हो गया फैल,पढ़ें खबर

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कांग्रेसी अब सड़कों पर उतरने की तैयारी में है। इसको लेकर आज बैठक आयोजित की गयी। जिसमें शहर के हालात को लेकर चर्चा की गयी। इस सम्बंध में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज चौधरी ने बताया कि, बीकानेर में ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बाद भी बीकानेर की जनता की जो दुर्दशा हुई है। उसकी जिम्मेदार भाजपा सरकार है बीकानेर में बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हैं। जगह-जगह पानी भरा पड़ा है बीकानेर की शुद्ध लेने वाला कोई नहीं है। इसके लिए कांग्रेसी अब सड़कों पर उतरेंगे। चौधरी ने कहा कि बीकानेर के मुख्य मार्ग पर जो गड्ढे हैं। उनको बुधवार से एक अभियान चलाकर उन गड्ढे को भरकर बीकानेर की जनता को राहत दी जाएगी जब से यह भाजपा सरकार बनी है, तो बीकानेर के प्रशासनिक अधिकारी अपनी एक अलग ही अंदाज में है। उनको बीकानेर की जनता से कोई लेना-देना नहीं है बीकानेर की जनता बुरे हाल में है, बीकानेर की जनता में आहकर मचा हुआ है। इस बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमित कोचर, अब्दुल रहमान लोदरा, जितेंद्र नायक, बलराज, उमेश पुरोहित, जयदीप सिंह जावा, अकबर जोइया, महबूब रंगरेज, एजाज पठान, हंसराज बिश्नोई, बिसनाराम गोदारा आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!