HTML tutorial

लूणकरणसर से जुड़ी खबरें




 

 

 

 

 

 

Rajasthan 1st News,Bikaner। प्रशिक्षण शिविर का आयोजन । राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर द्वारा 16 अगस्त 2024 को “प्रसव के बाद पशुओं में होने वाले उपापचय रोग” विषय पर एक दिवसीय संस्थागत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर मे केंद्र के सहायक आचार्य एवं प्रभारी डॉ. प्रवीन बानो ने पशुपालको को प्रसव के बाद पशुओं में होने वाले उपापचय रोग जेसे ; दुग्ध ज्वर, पी पी एच ( लहू मुतना ) एवं कीटोसिस आदि बीमारियों के कारणो ,लक्षणो , उपचार एवं बचाव के बारे मे जानकारी दी । पशुपालकों को प्र्योगशाला मे होने वाली विभिन्न निशुल्क जाँचो एवं केंद्र पर संचालित रोग निदान सेवा से संबन्धित जानकारी भी दी गई । पशुओं के आहार मे विभिन्न प्रकार के खनिज तत्वो की महता तथा इन रोगों के बचाव में विभिन्न खनिज तत्वो जेसे – कैल्सियम , फास्फोरस , मेगनिसियम , लोहा एवं कोबाल्ट आदि तत्वो की आवशयकता पर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पशुपालकों ने पशुपालन मे आ रही अपनी समस्याओं से अवगत करवाया तथा समस्याओं के समाधान पूछे।पशुपालकों को पशु विज्ञान केन्द्र के विशेषज्ञों से संपर्क में रहकर ज़्यादा से ज़्यादा लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। सभी पशुपालकों को प्रसार शिक्षा निदेशालय, राजूवास द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका “पशु पालन नए आयाम” का वितरण भी किया गया।

 

सर्व हिंदू समाज ने सोपा ज्ञापन
बांग्लादेश में हिंदू समाज के कत्लेआम ,लूट_ पाट,हिंदू मंदिरों को तोड़ने,बांग्लादेश को हिंदू विहीन करने के षड्यंत्र,एवम् हिंदू माता बहिनों की अस्मिता लुटन जैसे जघन्य एवम्  अत्याचारों के विरोध में सर्व हिंदू समाज,आर एस एस,विश्व हिंदू परिषद लूणकरणसर द्वारा उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

लैब टेक्नीशियन के प्रशिक्षण का आयोजन
आज 16 अगस्त 2024 को ब्लॉक स्तर पर नव नियुक्त लैब टेक्नीशियन के प्रशिक्षण का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लूणकरणसर के मीटिंग हॉल में डॉक्टर विभय तंवर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे सभी पीएचसी व सीएचसी से एक – एक लैब टेक्नीशियन का प्रशिक्षण करवाया गया, जिसमें सभी नवनियुक्त लैब टेक्नीशियन को टीबी मलेरिया मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना व मौसमी बीमारियों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। ब्लॉक STLS लतीफ खान परिहार द्वारा सभी नवनियुक्त लैब टेक्निशियनों को प्रशिक्षण दिया गया व साथ में ब्लॉक LA अबरार अली भी साथ रहे।

 

 

 

 

 

 

घरेलू गैस के उपयोग को लेकर किया जागरूक
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, जोधपुर इंडेन मंडल कार्यालय के सहयोग से इंडेन ग्राहक सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत रस रंग मंच संस्था के कलाकारों द्वारा इंडेन घरेलू गैस के सुरक्षित उपयोग, रखरखाव व सावधानियों पर आधारित लघु नाटक “समझो और समझाओ”का मंचन “पंचायत समिति पीपेरा,,,पर किया गया। रंग मंच के नाटक द्वारा विभिन्न दृश्यों से समझाया गया की अपनी घरेलू गैस को समय समय पर गैस डिलिवरी मैन से गैस रेगुलेटर, सुरक्षा पाइप, लीकेज आदि की जांच करवाते रहना चाहिए, घरेलू गैस का उचित रख रखाव किया जाना चाहिए,हमेशा आपातकाल के समय इमरजेंसी नम्बर 1906 याद रखना चाहिए,मिस कॉल की सुविधा इस्तमाल करते हुए अपनी इंडेन गैस बुक करवाने या नया कनेक्शन लेने का कार्य करना चाहिए, साथ ही अपनी सुविधानुसार इंडेन गैस के नये बेहतरीन उत्पाद छोटू सलेंडर और कम्पोजीट सलेंडर को उपयोग मे लेना चाहिए।
इस अवसर पर जोधपुर इंडेन मंडल कार्यालय प्रमुख ज्योति ने घरेलू गैस सलेंडर के उपयोग व सावधानियों पर आधारित विशेष तकनीकी जानकारी प्रदान की। नाटक का निर्देशन हिमांशु झांकल ने किया व रुद्रा आशिवाल, वीथिका सैनी, सुमित आशिवाल , दुर्गा रावत एवं सत्यनारायण सैनी ने अभिनय किया, नाटक का संयोजन मुकेश वर्मा व सुमित आशिवाल ने किया।
इस अवसर पर नाट्य आयोजन मे “ हिमालय इनडेन ग्रामीण वितरक” से ब्रांच हेड संदीप कुमार एवं माया देवी “ उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!