HTML tutorial



]

जिलेभर के विद्यालयों में बने टांकों का निरीक्षण कर जल्द किया जावे नवनिर्माण,विद्यार्थी परिषद ने उठाई मांग















राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अखिल भारतीय परिषद बीकानेर जिला द्वारा केडली गांव के देवानाडा विद्यालय में कुंड में गिरने से तीन छात्राओं की दर्दनाक मौत को लेकर शिक्षा निदेशालय बीकानेर में प्रदर्शन कर 15 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिला कलेक्टर कार्यालय पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करके अपना आक्रोश प्रकट करते हुए विद्यालय शिक्षा में चल रहे गड़बड़झाले तथा अव्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन की अकर्मण्यता तथा उदासीनता से अवगत करवाते हुए छात्राओं की मौत के लिए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने तथा कुंड व चारदीवारी के घटिया निर्माण हेतु दोषियों को कटघरे में खड़ा करने हेतु जांच कमेटी गठित कर शीघ्र कार्रवाई करने हेतु मांग की। जिला संयोजक पुनीत शर्मा ने बताया कि बीकानेर जिले की पुगल,लूणकरणसर,श्रीडूंगरगढ़ देशनोक,कोलायत,खाजूवाला व बज्जू नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में शामिल होकर वीभत्स घटना पर गहरा आक्रोश प्रकट करते हुए जिले में जर्जर विद्यालय भवनों का निरीक्षण कर यथासंभव नए भवन स्वीकृत करने,ग्रामीण क्षेत्र में रिक्त पदों पर शीघ्र पदस्थापन करने,समयबद्ध विद्यालयों का निरीक्षण करने,गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करने,जिलेभर के विद्यालय का निरीक्षण कर ऐसे कुंड का मरम्मत करने,विद्यालय को विभिन्न मदों की राशि समय पर जारी करने,पाठ्य पुस्तक व स्कूल ड्रेस सत्र के शुरुआत में ही उपलब्ध करवाने की मांग करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर शीघ्र सहमति नहीं बनती है तो विद्यार्थी परिषद निदेशालय का घेराव करके प्रदर्शन व आंदोलन करेगी। परिषद के विभाग संयोजक मोहित जाजड़ा ,वीरेंद्र चौधरी ,कृष्णा प्रजापत ,प्रवीण गोसाई ,नरेंद्र सिंह, भरत गौड़ ,लालचंद मेघवाल, देवेंद्र सिंह ,रामकरण नायक, मनीषा, प्रतिभा ,जय श्री ,अंकित सोनी, योगेंद्र, मोहित सिंह ,रेवंत सिंह ,मंजू चौधरी, जितेंद्र, घनश्याम ,रामदेव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!