You are currently viewing नेताजी के हाथ में कढ़ाई और फावड़ा,भरें सड़कों के गढ्ढे

नेताजी के हाथ में कढ़ाई और फावड़ा,भरें सड़कों के गढ्ढे

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज अभियान के तहत शहर की सड़कों के गढ्ढे भरें। अमूमन जिन नेताओं के हाथ में झंडा दिखाई देता है आज उन्हीं नेताजी के हाथ में फावड़ा और कढ़ाई देखे गए। दरअसल बीते दिनों कांग्रेस के सचिव मनोज चौधरी ने एलान किया था कि भाजपा का ट्रिपल इंजन फैल हो गया है। ऐसे में कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर गढ्ढें भरेंगे। इसी के चलते आज से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गढ्ढेे भरो अभियान शुरू किया है। इस सम्बंध में मनोज चौधरी ने कहा कि शासन जनता की समस्याओं की ओर ध्यान देने की बजाय मुंह फेर रहा है तो हमें सड़कों पर उतरना ही पड़ेगा।