You are currently viewing नयाशहर: उधार दिए 50 लाख नहीं लौटाए तो पी लिया स्प्रे,मौत

नयाशहर: उधार दिए 50 लाख नहीं लौटाए तो पी लिया स्प्रे,मौत

राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर,11 अगस्त। उधार दिए पैसे नहीं लौटाने से परेशान युवक द्वारा स्प्रे पीने की खबर सामने आयी है। जिससे नरेश कुमार की मौत हो गयी। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में भट्टडेों के चौक में रहने वाले रवि कुमार व्यास पुत्र दुर्गाशंकर व्यास ने गोपीनाथ भवन के पीछे रहने वाले गिरीरराज व्यास पुत्र बजंरग लाल व्यास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना बिस्सों के चौक में 9 अगस्त की हे। प्रार्थी ने बताया कि उसका साढु नरेश कुमार ने आरोपित गिरीराज को 50 लाख रूपए उधार दिए थे। जब नरेश ने आरोपित से पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने पैसे देने से इंकार कर दिया। जिससे नरेश परेशान हो गया और पोकरण में होटल में स्प्रे पी लिया। जिसके चलते उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच राकेश गोदारा को सौंपी है।