राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने और पैसे निकाल ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर थाने में एमएन हॉस्पीटल के पीछे रहने वाले शहजाद अली ने मोईन भाटी,दानिश भाटी,सोहीन व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 2 नवम्बर की रात की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि वह किसी काम से सोनगिरी कुंआ गया था। इस दौरान पार्षद रमजान कच्छावा के घर के आगे गाड़ी खड़ी करके काम गया। आरोपित ने उसकी गाड़ी में तोडफ़ोड़ की और गाड़ी से डेढ़ लाख रूपए निकालकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नयाशहर: पार्षद के घर के बाहर खड़ी स्कार्पियों में की तोडफ़ोड़ और निकाल ले गए डेढ़ लाख रूपए
