National News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। बिहार में प्रचंड बहुमत के बाद अब एनडीए ने अपने नेता का चुनाव कर लिया है। बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। थोड़ी में वे राजभवन जाएंगे और इस्तीफा देंगे। साथ ही नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। नीतिश कुमार कल गुरूवार को दोपहर को गांधी मैदान में फिर से सीएम पद की शपथ लेंगे। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ एनडीए के कई राज्यों के सीएम शामिल होंगे।
इससे पहले बुधवार सुबह 11 बजे पटना के बीजेपी ऑफिस में विधायक दल की बैठक हुई। इसमें सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया है। विजय सिन्हा को विधानमंडल का उपनेता चुना गया है। यानी अब ये तय हो गया है कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ही नई सरकार में डिप्टी ष्टरू होंगे।
इधर, बीजेपी के विधायक दल की बैठक से पहले एनडीए के विधायक दल की बैठक हुई जिसमें नीतीश कुमार को नेता चुना गया।








