राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मां-बेटे और सास के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जसरासर थाने में लालमदेसर बड़ा निवासी विमला पत्नी श्रवणराम ने दुलाराम पुत्र सुगनाराम,ओमप्रकाश पुत्र सुगनाराम,सुगनाराम पुत्र सुरजाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 28 अगस्त की रात की हे। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि आरोपित ने प्रार्थिया,बेटै और उसकी सास के साथ मारपीट की और गाली गलौच की।
वहीं रणजीतपुरा थाने में अज्ञात वाहन द्वारा बाइक को टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में रणजीतपुरा थाने में काधरली निवासी लीलाधर ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना केहरली भारतमाला रोड़ पर 26 अगस्त की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका साला राजुराम जो कि बाइक से जा रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक के टक्कर मार दी। जिससे वह चोटिल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment