Rajasthan latest news
राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। विधायक के बेटे के साथ मारपीट करने की खबर सामने आयी है। घटना जैसलमेर से जुड़ी है। जहां पर भाजपा के विधायक छोटू सिंह भाटी के बेटे के साथ मारपीट हुई हे। इस मारपीट में विधायक के बेटे के सिर पर गंभीर चोटें आयी है। इस दौरान फॉर्च्युनर गाड़ी में तोडफ़ोड़ की और नाके पर आग लगा दी।
जानकारी के अनुसार झगड़े का मुख्य कारण रॉयल्टी की दरों से जुड़ा है। इस मामले में पुलिस ने 26 लोगों को डिटेन किया है। हालांकि दोनों तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है, लेकिन एहतियात के तौर पर रॉयल्टी नाके के पास पुलिस बल तैनात किया गया है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को रॉयल्टी ठेकेदार के लोगों ने पत्थरों से भरे ट्रकों सदर इलाके के सम रोड स्थित काहला फांटा पर रोक दिया। वहां हाथों में लाठी लेकर खड़े लोग रॉयल्टी मांगने लगे। इससे नाराज ट्रक ड्राइवरों ने ठेकेदार यूनियन के संरक्षक और विधायक के छोटे भाई नखत सिंह को कॉल किया। सुबह करीब नौ बजे नखत सिंह, विधायक के बेटे भवानी सिंह समेत कई लोग रॉयल्टी नाके पर पहुंच गए। यहां बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
विधायक के बेटे भवानी सिंह ने आरोप लगाया है कि जब हम बातचीत करने गए तो सामने वाले पक्ष ने झगड़ा शुरू कर दिया। इस दौरान लाठी और तलवारों से हमला किया। नाके पर रॉयल्टी ठेकेदार के लोगों ने ही आग लगाई। वहीं दूसरी और रॉयल्टी ठेकेदार शैतान सिंह का आरोप है कि मैैंने जैसलमेर में दुर्गा टिम्बर एंड ग्रेनाइट फर्म के नाम से रॉयल्टी का काम लिया। हम बैठै थे कि इस दौरान 10-15 गाडिय़ों में विधायक छोटूसिंह भाटी के बेटे भवानी सिंह, विधायक के भाई नखत सिंह, नखत सिंह के बेटे गिरधर सिंह 10-15 गाडिय़ों में आदमियों को लेकर आए और हमला कर दिया।
Leave a Comment