राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। बीकानेर सहित प्रदेश भर में सोलर प्लांट के लिए काटी जा रही खेजड़ी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। बीकानेर में भी खेजड़ी को बचाने के लिए लगातार धरना जारी है।वही दूसरी और आज बॉर्डर इलाके में भी हलचल अचानक तेज हो गई। जब शिव से आने वाले निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी धरने पर बैठ गए। इस दौरान भाटी और पुलिस के बीच तीखी बहस के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।
यह हे मामला
दरअसल जैसलमेर के बईया गांव में ओरण भूमि पर सोलर प्लांट लगाया जा रहा है। जिसका स्थानीय ग्रामीण ने विरोध किया तो ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। बुधवार को जब पुलिस प्रशासन ने विरोध कर रहे ग्रामीणों को हिरासत में लिया तो इस मामले ने तूल पकड़ लिया।
घटना के बाद शिव से निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने कड़ा विरोध जताया और घटनास्थल पर जाकर धरने पर बैठ गए। एक वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि ग्रामीणों को हिरासत में लेने के बाद रविन्द्र सिंह भाटी पुलिस प्रशासन से नाराजगी जाहिर कररहे हैं।
Leave a Comment