राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। होली की रंगत बीकानेर में पूरे परवान पर है। सुबह से रात तक होली के कार्यक्रम जारी है। शहर में होली के रसिये पुरी मस्ती में डूब चुके है। चौक-चौक और गली मोहल्लों में रम्मत,खेल,फागोत्सव के बीच मस्ती जारी है। बीती रात को आचार्य चौक में अमर ङ्क्षसह राठौड़ रम्मत का मंचन किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में होली के रसिये और कलाकार चौक में मौजूद रहें। होली की रंगत जब पूरे परवान पर है तो बीकानेर में सब कुछ चलता है। बीती रात को आचार्य चौक रम्मत में विधायक जेठानंद व्यास के सामने फेर आयग्यो बी.डी.कल्लो के नारे लगाने शुरू कर दिए। होली की रंगत में ऐसे दृश्य नजर आते ही है। ये शहर इसी अपनायत के लिए जाना और पहचाना जाता है।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment