राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में लगातार बारिश जारी है। इसी के चलते ग्रामीण इलाकों में भी पानी भर गया है। श्रीकोलायत में लगातार बारिश के चलते हाल बेहाल हो रहे हैं। बारिश के बाद कोलायत का कपिल सरोवर पानी से लबालब हो गया है वहीं अंडरब्रिज,स्टेशन पर भी पानी ही पानी हो गया। जैसे ही इसकी सूचना कोलायत विधायक अंशुमान ङ्क्षसह भाटी को मिली तो वो तुरंत एक्टिव हुए और कोलायत के गांवों के दौरे पर निकल गए।
विधायक भाटी ने ग्राउण्ड जीरो पर जाकर ग्रामीणों से हाल चाल जाने। विधायक भाटी श्रीकोलायत के कई गांवों में बारिश के बीच पहुंचे। इस दौरान विधायक भाटी भारी बारिश के कारण उपजे बाढ़ के हालातों को लेकर कोलायत से झझू सहित के आस-पास के क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर संपर्क टूट चुके गांवों की समीक्षा की।
भाटी ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण क्षेत्र में जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है, जिससे हालात चिंताजनक हैं। में प्रशासन से निरंतर संपर्क में हूं तथा आमजन तक सहायता पहुंचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मोके पर जि़ला कलेक्टर पहुँच रही है। विभिन्न गांवों में जलभराव के कारण हुए नुकसान का निरीक्षण कर प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र सहायता पहुंचाने के संबंध में एक संक्षिप्त रिपोर्ट भी तैयार की है।
Leave a Comment