11 साल के कामों को हर कोई देख पाएगा बीजेपी कार्यालय में,मंत्री राठौड़ ने किया उद्घाटन


राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विकसित भारत का अमृतकाल सेवा सुशासन व गरीब कल्याण के 11 साल के रूप में मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर आज भाजपा कार्यालय में राजस्थान सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल विभाग में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया और 11 वर्ष कार्यकाल की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। ये प्रदर्शनी अगले 4 दिन भाजपा कार्यालय में लगेगी और आमजन इसका अवलोकन कर नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल को देखेगी और समझेगी 11 साल में किस तरह भारत ने विकास की ऊंचाइयों को छुआ है।

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का अमृत काल, सेवा सुशासन व गरीब कल्याण के 11 साल ऐतिहासिक प्रगति के है उनके मजबूत और निर्णायक नेतृत्व में भारत हर चुनौती का सामना करते हुए आत्मविश्वास के साथ आगे बढऩे का साहस दिखा रहा है हमारी सीमाएं सुरक्षित है भारत एक उभरती हुई वैश्विक शक्ति बन चुका है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सब का साथ ,सबका विकास, सबका प्रयास ,सबका विश्वास मंत्र ने देश को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा है ।

 

आज देश का हर वर्ग और हर क्षेत्र एक सांझा संकल्प के साथ विकसित भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी धरती पर 9 आतंकवादी कैंप और 11 एयरबेस तबाह कर दुनिया में भारत की ताकत का डंका बजाया और दुनिया को भारत की ताकत से अवगत करवाया है। राठौड़ ने कहा भारत के आम जनमानस के हित व गऱीब कल्याण के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। केंद्र सरकार पिछले 11 वर्षों से गरीबों और वंचितों के जीवनस्तर को बेहतर बनाने, उन्हें उचित अधिकार व सुनहरे अवसर प्रदान करने की दिशा में सराहनीय प्रयास कर रही है। मोदी के सम्यक् नेतृत्व में भारत सर्वसमाज के कल्याण से विकसित भारत के संकल्प सिद्धि की ओर बढ़ रहा है मोदी जी इसी सोच और विजन के साथ गरीबों के मसीहा बन गए हैं वो गरीबों के कल्याण को सर्वोपरि मानकर फैसले लेते हैं और अपनी सरकार की नीतियां निर्धारित करते हैं।

 

यही वजह है कि कांग्रेस के राज में इंदिरा से लेकर मनमोहन तक सिर्फ गरीबी हटाओ के नारे दिए जाते थे, लेकिन अब आंकड़े बताते हैं कि हकीकत में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं। मोदी सरकार की गरीबों के कल्याण की कई योजनाओं से करोड़ों गरीबों का जीवन आसान बन रहा है। पीएम मोदी की दूरदर्शी नीतियों ने वास्तविकता के धरातल पर गरीबी हटाने का काम किया है प्रधानमंत्री की अंत्योदय की नीति का को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने सुनिश्चित किया है कि विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बीते 11 वर्षों में विकास की बयार चली है

 

जिससे भारत की विकसित भारत बनने की राह प्रशस्त हुई है आज से प्रधानमंत्री के देश को विकसित भारत बनाने के संकल्प से देश के 140 करोड़ नागरिकों को जोडऩे की शुरुआत है। आज की प्रदर्शनी उद्घाटन में विधायक सिद्धि कुमारी, ताराचंद सारस्वत, अंशुमान सिंह भाटी, जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, श्याम पंचारिया, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गैदर, संयोजक महावीर रांका, बिहारी लाल विश्नोई, विजय आचार्य, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी,जितेंद्र राजवी, जिला मंत्री मनीष सोनी, संगीलाल गहलोत, इंद्रा व्यास, कैलाश विश्नोई, देवीलाल मेघवाल, भारती अरोड़ा, अनु सुथार, मोर्चा अध्यक्ष चंद्र मोहन जोशी, कोजूराम शर्मा, पवन स्वामी, श्याम सिंह हांडला, अजय खत्री, मुकेश ओझा, महेंद्र ढाका के साथ पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!