राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सांप के काटने से विवाहिता की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना हदां थाना क्षेत्र के लम्माण मुलवारन में 17 अगस्त की शाम की है। इस सम्बंध में मृतक के पति भागीरथ पुत्र फुसाराम ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी पत्नी सुशीला शाम के समय में उपलों के लिए गयी। जहां पर उपले निकालते समय उसे हाथ पर सांप ने काट लिया। जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Comment