राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एक तरफ दहेज के लिए आए दिन थानों में मुकदमें दर्ज हो रहे है तो दूसरी और कुछ लोग ऐसे भी है जो कि समाज में एक नजीर पेश कर रहे है। शादी समारोह में अमूमन लाखों का सामान अपनी बेटी के लिए दिया जाता है। वहीं कुछ परिवाद ऐसे भी है जो कि इन सबसे दूर केवल सुगुन से ही शादी समारोह संपन्न करवा रहे हैं। ऐसी ही एक शादी 1 नवंबर को हुई।


जहां पर सुथार समाज के प्रदीप चांड़क सुथार ने अपने बेटे कमल की शादी हरिकिशन सुथार की बेटी अंजली से की। शादी समारोह में भारी भरकम दहेज के बजाय प्रदीप चांड़क सुथार ने एक रूपए नारियल के साथ समारोह को संपन्न किया। दोनो परिवार के इस संदेश में समाज में एक नया संदेश गया है जो कि अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा बन सकता है। दोनो परिवार द्वारा किए गए निर्णय से समाज के प्रबुद्धजनों ने सराहन करते हुए अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा लेने की सलाह ली।






