Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मोटर स्टार्ट करते समय व्यक्ति के पानी में गिरने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना रणजीतपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के चक एक पीएसएम चारणवाला में 28 सितंबर की शाम को 7 बजे के आसपास की है।


इस सम्बंध में रविन्द्र ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसके पिता रामचन्द्र खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान मोटर स्टार्ट करने गए तो उसके पिता का पैर स्लिप हो गया। जिससे उसका पिता डिग्गी में गिर गए और मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






