HTML tutorial



वीडियो बनाना पड़ा महँगा,पिता-पुत्र सहित तीन की मौत














राजस्थान फर्स्ट न्यूज़,बीकानेर। वीडियो बनाने के चक्कर में तीन की मौत हो जाने की खबर सामने आई है। घटना हनुमानगढ़ के टिब्बी की हे। जहां पर इंद्रा गाँधी नहर में डूबने से तीन की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र मोबाइल बाहर निकालकर वीडियो बना रहे थे उसी समय कार बेकाबू होकर इंदिरा गांधी नहर में गिर गई। जिसमें पिता पुत्र और एक मासूम की मौत हो गई। सूचना पर तलवाड़ा झील और टिब्बी पुलिस मौके पर पहुँची और तीनों के शव को बाहर निकलवाया गया।
मृतकों की पहचान सानीब अली, ईमाम मरगूब आलम और मोहम्मद हसनैन के तौर पर हुई है। सानीब अली, ईमाम मरगूब आलम का बेटा है। वहीं, मोहम्मद हसनैन ईमाम मरगूब आलम के बड़े बेटे का बच्चा था। शवों को टिब्बी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। मृतक पास के ही राठी खेड़ा गांव के रहने वाले थे।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!