राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। चोरी की बड़ी वारदात हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र के बाबा रामदेवजी मंदिर के पास वाली गली गंगाशहर रोड़ की है। इस सम्बंध में शशिकला सोनी ने तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके घर में सेंधमारी कर लाखों के आभूषण पार कर लिए। प्रार्थिया ने बताया कि अज्ञात आरोपियों ने उसके मकान से 2 सोने के कडे,4 सोने की चूडी,1 सोने की चैन,1 सोने की रोजगोल्उ चैन,पेन्डेट सेट सोने का,


सोने का जडाऊ रूबी पोलकी पेंडल,कानों की जोड़ी,कान के सेट,माणक डायमंड सोने का पेंडल,सोने की डायमंड रिंग,1 ड्रापसेप डायमंड रिंग,1 सोने की डायमंड रिंग 1 कान की बूटी किलप,सोने का रूद्राक्ष ब्रेसलेट,100 ग्राम सोने की बिस्कुट,एक लाख की नकदी,चांदी की थाली,चार चांदी के प्याले,चांदी की 2 जोड़ी पायल,1 चांदी का डिनर करीब ढ़ाई किलों अलमारी से चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



