राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अतिक्रमण से परेशान स्थानीय लोगों द्वारा लगातार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से परेशान है। इस सम्बंध में गंगाशहर क्षेत्र में रहने वाले बजरंग ने नगर निगम में ज्ञापन दिया हे। स्थानीय लोगों के अनुसार गंगाशहर क्षेत्र के वार्ड 47 में हरीराम जी मंदिर के पास अतिक्रमण करके ढ़ाबे लगा लिए है। जिसके चलते हर रोज वहां पर अव्यवस्था हो जाती है। स्थानीय लोगों के अनुसार जब इनसे व्यवस्था करने की बात करते है तो गाली गलौच करने लग जाते है। इस सम्बंध में नगर निगम में कई बार मौहल्लेवासियों द्वारा शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई हे। स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब 5 बार ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन नगर निगम की ओर से किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी। ज्ञापन देने वालो में बजरंग लाल,शशि, कौशल,नेम चंद, धीरज नाहटा, दिनेश, लक्ष्मी नारायण, विजय संतोष,प्रसन्न,हेमंत,शिवरतन सहित अनेक लोग शामिल थे।
Leave a Comment