राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश के कई जिलों में इस बार भारी बारिश हुई। जिसके चलते फसले खराब हुई हे। जिसको लेकर अब सरकार अलर्ट मोड़ पर आ गयी है। सरकार की और से बीकानेर सहित करीब एक दर्जन जिलों के कलक्टर को पत्र लिखा गया है। पत्र के माध्यम से सभी कलेक्टर्स को अपने-अपने एरिया में अतिवृष्टि से प्रभावित गांवों का सर्वे करने और वहां खराब हुई फसलों का आंकलन करके उसकी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।
राजस्व विभाग से जारी किए पत्र में बताया- कई जिलों में पिछले दिनों बहुत बारिश हुई। भारी बारिश के कारण अतिवृष्टि और कहीं-कहीं बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। इससे कई गांवों में किसानों की खरीफ की बोई फसलें खराब हो गई। कुछ कलेक्टर्स और जनप्रतिनिधियों की ओर से विशेष गिरदावरी करवाने के प्रस्ताव मिले हैं। जिन जिलों में ज्यादा बारिश हुई। उनमें ज्यादा खराबा हुआ है। उन जिलों में जल्द से जल्द ऑनलाइन रिपोर्ट तैयार करवाकर जल्द आपदा राहत प्रबंधन विभाग को भिजवाएं।
Leave a Comment