राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। आज जस्सूसर गेट स्थित अंकुर विद्याश्रम सेकेंडरी में ध्वजारोहण साहित्यकार आलोचक नगेंद्र नारायण किराडू ने किया । इस अवसर पर किराडू ने कहा की प्रकृति कभी किसी से भेद भाव नही करती हमें प्रकृति से सीख लेनी चाहिए । सूर्य चंद्रमा हवा पानी समस्त प्राणियों को एक ही रूप में मिलते है धूप सब को मिलती है पानी सब की प्यास मिटाता है । किसी से भेद भाव नही रखते जाती और धर्म तो हम ने बनाए हैं ।मानवता का पाठ प्रकृति से सीखें । देश के विकास के लिए मानवता जरूरी है । आपसी भाईचारा और प्रेम ही देश को आगे बढ़ा सकता है ।भेद में ही खेद है ।पूरे विश्व में आज सबसे ज्यादा युवा शक्ति भारत में है तो युवाओं को अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगानी चाहिए । इस अवसर पर उन्होंने कहा की हमें अपने माता पिता और गुरुजनों का आदर और सम्मान करना चाहिए ।तथा मोबाइल से दूरी बनानी चाहिए ताकि व्यर्थ में अमूल्य समय नष्ट ना हो ।
उन्होंने कहा की हरी रूठे गुरु ठोर है गुरु रूठे नही ठोर यानि गुरूजी का हाथ पकडऩे की बजाय अपने हाथ को गुरूजी को पकड़ा दो क्योंकि हम गुरूजी का हाथ व साथ गलती से छोड़ सकते है, किन्तु गुरूजी यदि हमारा हाथ पकड़ेंगे तो कभी नहीं छोडग़े. स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर शाला में अनेक रंगा रंग कार्यक्रम हुवे जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी।शाला की प्रधानाध्यापिका माया पुरोहित ने कहा की आजादी हमें बड़े संघर्ष और वीरों के बलिदान से मिली है ।इसको बचाए रखना युवा पीढ़ी का कर्तव्य है । देश के लिए आत्माउत्सर्ग के भाव जरूरी है ।तभी देश आगे बढ़ेगा । शाला सचिव सोमनाथ पुरोहित ने मेहमानों का स्वागत किया ।इस अवसर पर लता मैडम, सुरभि मैडम , डिंपल मैडम ,मंजू मैडम,मनीषा मैडम, ऋषिकेश पुरोहित , गौरव पुरोहित गिरिराज किराडू आदिने सराहनीय कार्य किया ।कार्यक्रम का संचालन पूजा मैडम ने किया ।
Leave a Comment