You are currently viewing चोरों के निशाने पर नेता जी,एक महीने में तीन बार चोरी-Rajasthan News

चोरों के निशाने पर नेता जी,एक महीने में तीन बार चोरी-Rajasthan News

Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। लगातार चोरी की वारदातें राजस्थान पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। पुलिस चोरी को लेकर बड़े-बड़े दावे तो करती है लेकिन धरातल पर ये दाव हवाहवाई ही साबित हो रहे हैं। अब चोरों के निशाने पर विधायक भी आ गए है। बीते एक महीने में ही कांग्रेस के विधायक के तीन बार चोरी हो गयी।

 

दौसा से कांग्रेस विधायक दीनदयाल (डीसी) बैरवा के एक महीने में तीन बार चोरी हो गई। पहले उनका मोबाइल, फिर घर से बाइक और रविवार रात ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हो गई। तीन वारदातों के बाद विधायक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की। लिखा- चोरों के हौसले बुलंद है, पुलिस नाम की रह गई।

 

विधायक डीसी बैरवा ने बताया कि 11 जून को राजेश पायलट की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में मोबाइल चोरी हुआ था। जिसके बारे में मेरे पीएसओ ने पुलिस को सूचना देकर जानकारी उपलब्ध कराई थी। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद घर से बाइक और रविवार रात ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हो गई।

,