You are currently viewing पूर्व सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी पर गबन का आरोप-Bikaner News 

पूर्व सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी पर गबन का आरोप-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पूर्व सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी पर गबन का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नापासर पुलिस थाने में विकास अधिकारी पंचायत समिति बीकानेर साजिया तबस्सुम ने मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि ग्राम पंचायत नापासर के वर्ष 2023-24 में व्यय की गई राशि के वाउचर अंकेक्षण के लिए प्रस्तुत नहीं करने के कारण वाउचरों की राशि को गबन माना गया है।

 

इस पर शासन सचिव एवं आयुक्त पंचायती राज विभाग ने पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। उक्त प्रकरण में एक करोड़ 66 लाख 59 हजार 75 रुपए की राशि का गबन किया गया है। तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत नापासर अभयकरण बीठू एवं नापासर के तत्कालीन सरपंच सरला देवी पर गबन करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।