HTML tutorial


]

विधायक जी लापता,जनता ने किया अनोखा विरोध,जाने क्या है माजरा




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज है। दोनो ही मुख्य दल एक दूसरे पर जिलों को लेकर तंज कस रहे हैं। इसी बीच जोधपुर के सरदारपुरा जहां से पूर्व सीएम अशोक गहलोत विधायक है से बड़ी अनोखी खबर सामने आयी है। स्थानीय लोगों ने विधायक जी लापता के पोस्टर लगा दिए है। वार्ड नंबर-69 स्थित सांसी कॉलोनी और रातानाडा की बस्तियों में जगह-जगह लापता विधायक के पोस्टर लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि अशोक गहलोत के पूरे राजनीतिक जीवन में पहली बार इस तरह का विरोध हुआ है।
दरअसल, जगह-जगह पोस्टरों पर लिखा गया है कि, ‘हमारे विधायक जी लापता हैं, थे मासे दूर हो गया अशोक जी,श्री अशोक जी गहलोत विधायक सरदारपुरा एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार अपनी विधानसभा से चुनाव के बाद से लापता है। कहीं दिखे तो बोलिए की विधानसधा में जाए और विकास के लिए कुछ करें।बताया जा रहा है कि चुनाव के बाद से ही गहलोत ने क्षेत्र का दौरा नहीं किया। ऐेसे में छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर अब विरोध शुरू हो गया है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!