राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीती रात को इंजेक्शन लगाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ जाने और हंगामे की खबर सामने आयी है। खबर जिला अस्पताल सेटेलाइट की है। जहां पर बीती रात को शिशु वार्ड में कुछ बच्चों के नई सप्लाई में आए सिफोटेक्सिम एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाए गए। इंजेक्शन लगाने के कुछ ही देर में बच्चों की तबीयत बिगडऩे लगी। दो से आठ साल के इन बच्चों को इंजेक्शन लगने के कुछ देर बार ही कंपकंपी छूटने लगी।
उल्टियां होने लगी और बच्चे रोने लगे। इससे उनके परिजन घबरा गए। परेशान अभिभावकों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तब तक अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष भी पहुंच गए। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी और ड्यूटी डॉक्टर को बुलाया। मौके पर परिजनों ने हंगामा भी किया। एक बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे पीबीएम हॉस्पिटल रेफर कर दिया। अन्य पांच बच्चों को स्टेरॉयड लगाकर और बुखार की दवाइयां देकर इलाज शुरू किया। रात 12 बजे तक उनकी स्थिति में सुधार हो गया।