राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नशा करने के लिए पैसे नहीं देने पर सोने के जेवरात छीनने और हाथ,पैर तोडऩे का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस थाने में काली माता मंदिर के पास बड़ी गुवाड़ में रहने वाले राजवीर ने कुलदीप नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 2 मार्च की शाम को काली मंदिर के पास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसके दादा शाम को मंदिर के पास बैठे थे। आरोपी मौके पर आया और नशे के लिए 500 रूपए मांगे। जब प्रार्थी के दादा ने पैसे नहंी दिए तो आरोपी ने उसके दादा के अंगुली में पहनी सोने की अंगूठी,सोन की चैन छीनकर भागने का प्रयास किया। इस दौरान प्रार्थी के दादा ने अपने सामान वापस लेने का प्रयास किया तो आरोपी ने लाठी से वार कर उसके दादा के हाथ,पैर तोड़ दिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोटगेट: नशे के लिए पैसे नहीं दिए तो तोड़ दिए हाथ,पैर
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment