नीट परिणामों में जॉनी सर के होनहारों का कमाल,11 का हुआ चयन

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। परिणामों के लिए पहचाने जाने वाले जॉनी सर के होनहारों ने एक बार फिर कमाल कर दिया है। जॉनी सर के 11 बच्चों का नीट 2025 में चयन हुआ है बता दे कि जॉनी सर बीते कई वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणामों से पहचाने जाते है और बीकानेर ही नहीं बल्कि देशभर में इनके सैकड़ों विद्यार्थी आज सरकारी सेवा और बड़ी कपंनियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

 

कई दशकों से नीट स्टूडेंट्स को बायलॉजी पढाने वाले प्रख्यात शिक्षक जॉनी साधवानी सर के विद्यार्थियों ने अच्छा परिणाम दिया है। जॉनी सर ने बताया कि इस वर्ष उनसे पढऩे वाले कुल विद्यार्थियों में 11 बच्चों का नीट 2025 में चयन हुआ। जिन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज अलॉट होना लगभग तय है, वहीं इन 8 में से 5 विद्यार्थियों का चयन तो 12वीं परीक्षा के साथ साथ हुआ है। जॉनी सर ने कहा कि हमारे यहां विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

 

जॉनी सर के इन विद्यार्थियों का रहा बेहतर परिणाम
चित्रांश मित्तल ने 12वीं के साथ 720 में से 595 अंक अर्जित किए है, चित्रांश ने बायो में 99.72 पर्सेंटाइल हासिल किए वहीं चित्रांश की ऑल इंडिया रैंक 1716, व कैटेगरी रैंक सामान्य वर्ग में 982 है।
मनन अग्रवाल ने 12वीं कक्षा के साथ 720 में से 593 अंक अर्जित किए है, इन्होंने ऑल इंडिया रैंक 1922 एवं कैटेगरी रैंक ईडब्लूएस वर्ग में 145 रैंक प्राप्त की है वहीं मनन ने बायो में 99.15 पर्सेंटाइल हासिल किए है।
मनस्वी शर्मा ने 12वीं कक्षा के साथ 720 में से 558 अंक अर्जित किए है, इन्होंने ऑल इंडिया रैंक 9208 एवं कैटेगरी रैंक सामान्य वर्ग में 4193 रैंक प्राप्त की है वहीं मनस्वी ने बायो में 95.56 पर्सेंटाइल हासिल किए है।
तनिष्का अरोड़ा ने 720 में से 544 अंक अर्जित किए है, इन्होंने ऑल इंडिया रैंक 15,017 एवं कैटेगरी रैंक सामान्य वर्ग में 1635 रैंक प्राप्त की है वहीं तनिष्का ने बायो में 98.85 पर्सेंटाइल हासिल किए है।
विदिशा गोदारा ने 12 वीं के साथ 720 में से 565 अंक अर्जित किए है, इन्होंने ऑल इंडिया रैंक 6713 एवं कैटेगरी रैंक सामान्य वर्ग में 3163 रैंक प्राप्त की है वहीं तनिष्का ने बायो में 99.31पर्सेंटाइल हासिल किए है।
चारवी गुप्ता ने 12 वीं के साथ 720 में से 547 अंक अर्जित किए है, इन्होंने ऑल इंडिया रैंक 13,672 एवं कैटेगरी रैंक सामान्य वर्ग में 5907 रैंक प्राप्त की है वहीं तनिष्का ने बायो में 98.47 पर्सेंटाइल हासिल किए है।
6. चारवी गुप्ता ने 12 वीं के साथ 720 में से 547 अंक अर्जित किए है, इन्होंने ऑल इंडिया रैंक 13,672 एवं कैटेगरी रैंक सामान्य वर्ग में 5907 रैंक प्राप्त की है वहीं तनिष्का ने बायो में 98.47 पर्सेंटाइल हासिल किए है।
प्रिंस तुलसियानी ने 720 में से 553 अंक अर्जित किए है, इन्होंने ऑल इंडिया रैंक 1115 एवं कैटेगरी रैंक सामान्य वर्ग में 4940 रैंक प्राप्त की है वहीं तनिष्का ने बायो में 94.34 पर्सेंटाइल हासिल किए है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!