इन सीरियल के चलते जियो हॉटस्टार अचानक करने लगा ट्रैंड,जाने वजह-jiohotstar

jiohotstar राजस्थान 1st न्यूज,नैटवर्क। जियो हॉटस्टार इन दिनों गूगल से लेकर सोशल मीडिय पर ट्रैडिंग में है। लगातार यूजर जियो हॉटस्टार को सर्च कर रहे है।
ट्रेंड कर रहे शोज़ और फिल्मों की लिस्ट सामने आई है। इसमें सबसे ऊपर सलमान खान का शो बिग बॉस 19 छाया हुआ है। इस लिस्ट में कलर्स चैनल के दो और रियलिटी शो भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं इसके साथ ही, अरशद वारसी की एक फिल्म ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।

 

सबसे ऊपर सलमान खान का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 19 है। यह शो अगस्त महीने में शुरू हुआ था। दूसरे नंबर पर कलर्स का रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा ट्रेंड कर रहा है इस शो की होस्टिंग मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे कर रहे हैं। इसमें कई रियल लाइफ कपल्स सेलिब्रिटी शामिल हुए हैं जैसे हिना खान और रॉकी जायसवाल, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी और रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला और दर्शकों के बीच यह शो खूब पॉपुलर हो रहा है।

 

तीसरे नंबर पर काजोल का शो द ट्रायल सीजन 2 है। यह एक लीगल क्राइम ड्रामा सीरीज़ है। इसका पहला सीजन 2023 में रिलीज़ हुआ था। काजोल के साथ इस सीजन में शीबा चड्ढा, गौरव पांडे और करणवीर शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आते हैं।

 

चौथे नंबर पर कलर्स चैनल का रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स है। इस शो के अब तक दो सीजन ब्रॉडकास्ट हो चुके हैं। दूसरा सीजन कुछ महीने पहले ही खत्म हुआ था। शो की होस्टिंग कॉमेडियन भारती सिंह करती हैं, जबकि शेफ हरपाल सिंह इसमें जज की भूमिका निभाते दिखाई दे रहे हैं। पांचवें नंबर पर जापानी एनिमेटेड डार्क फैंटेसी एक्शन फिल्म डीमन स्लेयर है। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8.6 की रेटिंग मिली हुई है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!