
jammu kashmir blast राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। बीते दिनों दिल्ली में ब्लास्ट में कई लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी थी। जिसके बाद अब जम्मू कश्मीर के नौगाम में ब्लास्ट हुआ है। यह ब्लास्ट पुलिस स्टेशन में हुआ है। घटना बीती रात को 11 बजे के बाद की है। श्रीनगर स्थित नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए इस भीषण विस्फोट की आवाज दूर तक सुनाई दी और फिर आग लग गई। प्रारंभिक रिपोर्टों में इसे भारी विस्फोट बताया गया, लेकिन जम्मू और कश्मीर पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यह कोई आतंकवादी हमला नहीं, बल्कि आकस्मिक विस्फोट था। यह घटना रूटीन निरीक्षण और फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की टीम, स्थानीय पुलिस कर्मियों और एक तहसीलदार (राजस्व अधिकारी) की सहभागिता वाली सैंपलिंग प्रक्रिया के दौरान हुई थी।



घटनास्थल के वीडियो में पुलिस स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र में व्यापक तबाही दिख रही है। कई वाहन (जिसमें पुलिस कारें भी शामिल हैं) आग में जलकर राख हो गए, और मलबा दूर दूर तक फैला हुआ था। विस्फोट से उठी गाढ़ी धुएं की लहर ने आसपास के घरों और इमारतों की खिड़कियों को तोड़ दिया, जिसमें पड़ोसी क्षेत्र जैसे रावलपोरा भी शामिल हैं। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 29 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

ब्लास्ट की वजह ये बताई गई है कि, पुलिस स्टेशन में बड़ी मात्रा में जब्त की गई अमोनियम नाइट्रेट-आधारित विस्फोटक सामग्री के कारण हुआ। ये सामग्री नवंबर की शुरुआत में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी मॉड्यूल की जांच के हिस्से के रूप में जब्त की गई थीं।



