राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज देर शाम को 12वीं साईंस,आटर््स,कॉमर्स के रिजल्ट जारी हुए है। जिसमें आटर््स की होनहार बालिका ने अपने स्तप पर पढ़ाई कर माता-पिता और शाला का मान बढ़ाया गया है। बेणीसर बारी के अंदर रहने वाल शांतिलाल भोजक की बेटी इप्शिता ने आटर््स में 84 प्रतिशत हासिए किए है। शांतिलाल भोजक ने बताया कि बिटिया ने अपने परिवार के साथ शाला का मान बढ़ाया है। पुरे परिवार ने शर्मा के 84 प्रतिशत आने पर बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
