HTML tutorial

वंचित जातियों के समाज द्वारा 21 अगस्त के भारत बंद का विरोध




राजस्थान फर्स्ट न्यूज़,बीकानेर। आज गांधी पार्क, बीकानेर में वंचित वर्ग की जातियों की एक आवश्यक बैठक रखी गई। सर्वोच्च न्यायालय की 6:1 की संविधान पीठ ने अनूसूचित जाति/ जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर दिनांक 01/8/2024 के फैसले का वंचित समाज ने स्वागत किया। बैठक में मोजूद लोगो ने कहा कि इससे हमारे वंचित समाजों में प्रगति की एक आस जगी है। आगामी 21/8/24 को भारत बन्द का जो आह्वान किया है उसका वंचित समाज की जातियां (नायक, वाल्मीकि, सांसी,धानका, कोली/कोरी, डूम/ढोली, कंजर, गांचा, गवारिया, धोबी, बाज़ीगर नट आदि) ने सर्वसम्मति से विरोध किया हैं।
सभी वंचित जातियों के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि कल 20 अगस्त को जिला कलेक्टर, बीकानेर के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री को सर्वोच्च न्यायालय के वर्गीकरण के फैसले के समर्थन में तथा 21 अगस्त के भारत बंद के विरोध में भी एक ज्ञापन जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर को भी सौंपा जाएगा।
आज की बैठक में राजेश अंबेडकर, भूतपूर्व भीम आर्मी अध्यक्ष राजेश द्रविड़, एड. जितेन्द्र नायक, नन्दलाल जावा, इमरताराम नायक, मुकेश सांसी, आनन्द चौहान, श्याम लाल तेजी, विनोद चांवरिया, राधेश्याम सांसी, सुरेश अंबेडकर, जसराज सांसी, महेंद्र सांसी, ओमप्रकाश लोहिया, फूसाराम सांसी, हरिप्रकाश वाल्मीकि, राधेश्याम नायक, धनराज राणा, माणक वाल्मीकि, चन्द्र प्रकाश सियोता, विपुल चांगरा, राजेश वाल्मीकि, पूनम कंडारा आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!