रोमांचक हुआ भारत-ओमान का मुकाबला,पढ़ें खबर-india vs oman latest update 

india vs oman latest update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एशिया कप के आखिरी लीग मैच का रोमांच चरम पर है। भारत और ओमान के बीच मैच जारी है। जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन का टारगेट ओमान को दिया। जिसके बाद ओमान की टीम खबर लिखे जाने तक 12 ओवर में 80 रनों पर एक विकेट है। आमिर कलीम और हमाद मिर्जा नाबाद हैं। जतिंदर सिंह (32 रन) 9वें ओवर की तीसरी बॉल पर प्लेड ऑन हुए। उन्हें कुलदीप यादव ने आउट करके फिफ्टी पार्टनरशिप ब्रेक की। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए। भारत की और से सर्वाधिक संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 38, तिलक वर्मा ने 29 और अक्षर पटेल ने 26 रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव बैटिंग करने नहीं उतरे। ओमान के लिए फैसल शाह, जितेन रामनंदी और आमिर कलीम ने 2-2 विकेट लिए।

जाने पल-पल की अपडेट
फैसल शाह ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया। गिल ने 8 गेंदों पर 5 रन बनाए।
8वें ओवर की पहली गेंद पर जितेन रामनंदी ने अभिषेक शर्मा को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया।
8वें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पंड्या रनआउट हुए। इस गेंद पर संजू सैमसन ने बॉलर की दिशा में शॉट खेला। गेंद बॉलर के हाथ से छिटककर स्टंप पर लग गई। हार्दिक क्रीज पर बाहर थे। वे एक गेंद पर एक रन बना सके।
आमिर कलीम ने भारतीय पारी के 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर अक्षर पटेल को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया। अक्षर ने 13 गेंदों पर 26 रन बनाए।
14वें ओवर की दूसरी गेंद पर आमिर कलीम ने शिवम दुबे को जतिंदर सिंह के हाथों कैच करा दिया।
फैसल शाह ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर संजू सैमसन को मिडविकेट पर खड़े फील्डर के हाथों कैच कराया।
रामनंदी ने 19वें ओर की तीसरी गेंद पर तिलक वर्मा को जिकरिया इस्लाम के हाथों कैच कराया।
19वें ओवर की आखिरी गेंद पर अर्शदीप सिंह रन आउट हुए। उन्होंने 1 रन बनाया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!