HTML tutorial

सस्ते के चक्कर में लग गया चूना,कपड़ों के नाम पर हड़पे 72 हजार





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रेडीमेंंट के कपड़े सस्ते दामों में दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में लूणकरणसर थाने में भीखनेरा निवासी मदनलाल पुत्र ओमप्रकाश जाट ने नरेश शर्मा पुत्र पुनमचंद शर्मा निवासी कालु के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना लूणकरणसर की है। प्रार्थी ने बताया कि वह रेडीमेंट का काम करता है। जिसके चलते आरोपित से उससे कपड़ों को लेकर बातचीत हुई। आरोपित ने उसे बाहर से रेडीमेंट कपड़े सस्ते दामों पर दिलाने की बात कहीं। प्रार्थी आरोपित की बातों में आ गया। जिसका आरोपित ने फायदा उठाते हुए उससे 72 हजार रूपए ले लिए और कपड़े नहीं दिलाए। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!