इन सुझावों पर किया जावे अमल तो जनता और व्यापारियों को मिलेगा फायदा

इन सुझावों पर किया जावे अमल तो जनता और व्यापारियों को मिलेगा फायदा

व्यापार मंडल अध्यक्ष राठी मिले रेलवे के महाप्रबंधक से
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज उ.प. रेलवे महाप्रबन्ध अमिताभ के बीकानेर आगमन पर बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी ने डीआरएम कार्यालय सभागार में आयोजित परिवहन विषय पर चर्चा के दौरान व्यापार एवं उद्योग के विकास में आ रही बाधाओं से अवगत करवाते हुए कहा कि परिवहन रेलवे में आय का एक बहुत बड़ा स्त्रोत है। जिसका सीधा सम्बन्ध व्यापारियों से है। परन्तु छोटी-छोटी बाधाओं एवं समस्याओं की वजह से व्यापारियों को मजबूरन परिवहन जैसा कार्य सड़क मार्ग माध्यम या अन्य उपक्रमों से करना पड़ता है, जिससे रेलवे को भारी नुकसान हो रहा है। आज महाप्रबन्धक एवं मण्डल प्रबन्धक की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक से स्पष्ट है कि रेलवे संवेदनषीलता व सम्पर्क जैसे विषयों पर गंभीर है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे विकास की ओर अग्रसर है। प्रतिवर्ष घाटे में रहने वाला रेलवे बजट अब मुनाफे की ओर अग्रसर है।

इन सुझावों पर किया जावे अमल तो जनता और व्यापारियों को मिलेगा फायदा

इस दौरान राठी ने रेलवे महाप्रबन्धक को बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल उद्यमियों को रेलवे सम्बन्धित शिकायतों, समस्याओं का ज्ञापन देते हुए कहा कि ड्राईपोर्ट निर्माण के सार्थक प्रयास हो, कानासर में प्रस्तावित पोर्ट में पक्का फर्श व कवर्ड यार्ड का निर्माण हो। बीकानेर से कोलायत, रामदेवरा के लिए ट्रेन की संख्या बढाई जाए, बीकानेर से हावड़ा के लिए ट्रेन की संख्या बढाई जाए, बीकानेर रेलवे को बीकानेर से उदयपुर के लिए ट्रेन दी जाए, ट्रेन संख्या 12553ध्54 बैशाली एक्सप्रेस का आरम्भ से समापन नई दिल्ली के स्थान पर बीकानेर या लालगढ जंक्शन रखा जाए। वरिष्ठ नागरिकों, अधिस्वीकृत पत्रकारों को रेलयात्रा में 50 फीसदी किराए में छूट प्रदान की जाए, केन्सर पीडि़तों को वर्तमान में ऑनलाईन टिकट नही मिलता, इस नियम में संशोधन किया जाए, बीकानेर स्टेशन के प्लेटफार्म की लम्बाई बढाई जाए, बीकानेर लुधियाना, पुष्कर, अजमेर, ब्यावर को सीधा रेल लाईन से जोड़ा जाए, बीकानेर प्लेटफॉर्म से वन्दे भारत ट्रेन यथाशीघ्र चालु करवाया जाए। बीकानेर से दिल्ली की इन्टसिटी जन शताब्दी ट्रेन की मांग, इसके अतिरिक्त ट्रेन संख्या 12991ध्12992 उदयपुर जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तार बीकानेर तक की जाए, हावड़ा से बीकानेर के लिए प्रत्येक शुक्रवार 40 मिनट के अंतराल में दो ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ट्रेन सं.12496 प्रताप एक्स. 22रू45 बजे तथा हावड़ा-बीकानेर एक्स 22रू25 बजे रवाना होती है। इन दोनों में से किसी एक का संचालन दिवस बदल दिया जाए।इसके अलावा राठी ने दुरंतो एक्सप्रेस व बीकानेर-हरिद्वार ट्रेन को प्रतिदिन चलाने, लालगढ – जैसलमेर वाया रामदेवरा ट्रेन में टीएसएस लगाने, बीकानेर -पुरी ट्रेन के खाली रैक से चलाने की मांग के साथ बीकानेर के धार्मिक स्थल पूनरासर, सूड़सर को रेल मार्ग जोडऩे की मांग रखी। राठी ने कहा कि यदि रेलवे द्वारा मांग पर आवश्यक कार्यवाही कर समाधान किया जाए तो ना केवल बीकानेर के आम नागरिक अपितु बीकानेर व्यापार जगत में भी रेलवे की ख्याति बढ़ेगी। इस अवसर पर अध्यक्ष राठी के साथ व्यवसायी जयचन्द लाल डागा, राजेश चुरा, जय किसन अग्रवाल, द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, महेश कोठारी, अनन्तवीर जैन, आज्ञाराम पेडीवाल, नरेश मित्तल, विजय बाफना, ओम चैधरी सहित व्यवसायी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!