HTML tutorial



]

शहर के इस प्रतिष्ठित दुकान पर स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही,मिला एक्सपायरी डेट का सामान,देखें वीडियो















 

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान जारी है। जिसके चलते बीकानेर स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट मोड़ पर है। हर रोज अलग-अलग प्रतिष्ठानों की चैकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अंबेड़कर सर्किल स्थित वर्षा ऋतु रेस्टोरेंट पर औचक चैकिंग की।

 

सीएमएचओ डॉ. साध ने बताया कि सरकार के अभियान के तहत मंगलवार को टीम ने अंबेडकर सर्किल स्थित वर्षा ऋतु दुकान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि शॉप की प्रॉटेक्शन यूनिट में काफी चीजें एक्सपायरी डेट मिली है। इसके अलावा यहां बड़ी संख्या में डिब्बे मिले है जो अनहाईजैनिक है, जो पब्कि हेल्थ के लिए बहुत ज्यादा खराब है। साथ ही कई प्रकार के कलर मिले है, जो खराब है। किसी तरह की साफ-सफाई नहीं है, चारों तरफ चूहे घूम रहे है।

 

अधिकांश सामान को चूहों द्वारा कूतरा हुआ मिला है। इस प्रकार का खाद्य पदार्थ पब्लिक हेल्थ के लिए खतरनाक है। डॉ. साध ने बताया कि यहां एफएसएसआई के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, ऐसे में पब्लिक हेल्थ को ध्यान में रखते हुए यहां प्रोडक्शन सेल को आज से बंद करने के निर्देश दिए है। इसके लिए यहां जो भी सामान जैसे पनीर, मसाला सहित सभी सामान के सैंपल लिये गए है, जिनकी जांच लैब में करवायी जाएगी। लैब से जो भी जांच रिपोर्ट आएगी, उसके हिसाब से आगे उचित कार्यवाही की जाएगी।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!