राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विदेश भेजने के मामले में वीजा में गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में इन्दपालसर निवासी पोकरराम ने पूनम शर्मा,पूनम अहलावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना श्रीडूंगरगढ़ की है। परिवादी ने बतााय कि उसे काम करने के लिए विदेश जाना था। जिसके चलते वह आरोपियों के संपर्क में आया। आरोपियों ने उसे विदेश में वर्क वीजा के नाम पर साढ़े चार लाख रूपए ले लिए और स्टड़ी वीजा पर विदेश भेज दिया। जिसके चलते वह परेशानी में आ गया। परिवादी ने बताय कि आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए साढ़े चार लाख रूपए हड़प लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।