Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। इस सम्बंध में मृतका के पिता हनुमानगढ़ निवासी राजेन्द्र भाटी ने पति,जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 9 अप्रैल 2025 को किसमीदेसर की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसकी बेटी पुष्पा का विवाह आरोपियों के परिवार में किया गया था। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी बेटी पुष्पा को उसका पति,जेठानी परेशान करते थे। प्रार्थी ने बताया कि उसकी बेटी ने फांसी नहीं लगाई बल्कि आरोपियों ने मिलकर षडय़ंत्रपूर्वक उसकी बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सिओ गंगाशहर पार्थ शर्मा को सौंपी है।