स्नेह मिलन समारोह में शामिल हुए सैकड़ो फोटोग्राफर, अंतिम रविवार को बंद रखेंगे प्रतिष्ठान

राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। नोखा में शनिवार को रायसर रोड़ स्थित गार्डन सिटी स्विमिंग पुल नोखा फोटोग्राफर एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें नोखा क्षेत्र के सैकड़ो फोटोग्राफर बंधु शामिल हुए।
बैठक में फोटोग्राफर एसोसिएशन के संरक्षण सदस्य श्याम सोनी, भंवरलाल सुरावत, रामलाल नागल और निवर्तमान प्रहलाद रांकावत ने अध्यक्ष पद पर सुनील माल का नाम प्रस्तावित किया जिसका जिसे सभी ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाने का अनुमोदन किया। एसोसिएशन के संरक्षक सदस्य श्याम सुंदर ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि 50 साल पहले की पुरानी तकनीकी और वर्तमान की तकनीकी में रात दिन का अंतर आ गया है। पहले फोटोग्राफर रात्रि के समय डार्क रूम में खड़ा होकर अंधेरे में फोटो डेवलप करता था जो आज भी लोगों के घरों में दीवारों और एलबम में सुरक्षित रखी हुई है वहीं वर्तमान समय में आधुनिक तकनीकी से फोटोग्राफर आसमान से ड्रोन द्वारा किसी का भी फोटो आसानी से खींच सकता है जिससे पता चलता है की फोटोग्राफी ने तकनीकी क्षेत्र में काफी नए आयाम स्थापित किए हैं।

स्नेह मिलन समारोह में शामिल हुए सैकड़ो फोटोग्राफर, अंतिम रविवार को बंद रखेंगे प्रतिष्ठान

बैठक में वरिष्ठ फोटोग्राफर रामलाल नागल ने फोटोग्राफरों से आग्रह करते हुए कहा कि वह कला के साथ समझौता न करें कला ही जीवन है। एक फोटोग्राफर के द्वारा किसी भी व्यक्ति का बचपन में खींचा गया एक फोटो उसके जीवन के अंतिम चरण में भी उसके जीवन की याद दिलाता है यही फोटोग्राफी की एक कला है जिसे हम सबको एक साथ रहकर जिंदा रखना है।
हमारी नई पीढ़ी को पुरानी तकनीकी से परिचित कराने का आग्रह किया गया ताकि पता चल सके की इस कला को कैसे जिंदा रखा गया है।

निवर्तमान अध्यक्ष प्रहलाद रांकावत ने अपने दो साल के कार्यकाल का विवरण रखा। कार्यकम में फोटोग्राफर एसोसिएशन की ओर से किए गए नवाचारों के बारे में विस्तार से अवगत करवाते हुए नई कार्यकारिणी से आग्रह किया कि वह सभी को एक साथ लेकर चले। इस समय कंप्यूटर, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, मोबाईल फोटो, ड्रोन और कलर लैब में डिजिटल फोटोग्राफी के माध्यम से लगातार नवाचार किया जा रहे हैं जिससे हम इस पवित्र पैसे में बिना कोई बाधा के अपनी कला के दम पर आगे बढ़ सकते हैं।

फोटोग्राफी एसोसिएशन की कार्यकारणी में उपाध्यक्ष हनुमान सुथार, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश पारिक, सचिव विष्णु जोशी, प्रचार मंत्री छोटू सैन को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर पौधारोपण करने का निर्णय लिया गया। स्नेह मिलन समारोह में गजेंद्र जोशी, महावीर शर्मा, नीरज शर्मा, मनफूल बिश्नोई, प्रकाश माली, राजू नाई, मनोहर सिंह, हनुमान चारण, दिनेश बिश्नोई, मोनू चौधरी, अनिल माली, ओम गिरी, संतोष गिरी, लक्ष्मण गहलोत, दीना महाराज, मनोज जाट, बीरम गिरी, राजू गौड़ रामचंद्र, भंवर भार्गव, उमेद डूडी, उत्तम आचार्य, भगवानसिंह सहित अनेक फोटोग्राफर मौजूद रहे। बैठक में माह के अंतिम रविवार को प्रतिष्ठान बंद रखने का सामूहिक निर्णय लिया गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!