राजस्थान फर्स्ट न्यूज़,बीकानेर। मानवता को शर्मसार करने की खबर सामने आई है। घटना कोलायत के शीशा भेरू जी के पास की है। जहाँ एक कटे में लिपटा हुवा नवजात मिला है।रोने की आवाज़ सुनकर राहगीर रुके और आस पास देखा तो एक कटे में नवजात मिला। नवजात पूरी तरह से रेत से भरा हुवा था। जिसे राहगीर उठाकर कोलायत लेकर आए। जहां प्राथमिक जाँच पड़ताल के बाद बीकानेर पीबीएम रेफ़र कर दिया गया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि बच्चे का जन्म मंगलवार को हुआ है। बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य है। पुलिस मामले की जाँचमें जुटी है और जाँच पड़ताल की जा रही की आख़िर नवजात कहा से आया।

Leave a Comment