HTML tutorial



साहित्य संगीत और कंप्यूटर में रोजगार की अपार संभावनाएं-किराडू















राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विश्व विद्यालय रोजगार सूचना एवं मार्ग दर्शन केंद्र बीकानेर द्वारा जवाहर नगर स्थित रमेश इंग्लिश स्कूल में बीकानेर आज केरियर प्रदर्शनी और वार्ता का दौर चला। जिसमें साहित्य में रोजगार की संभावना के लिए नगेंद्र नारायण किराडू ने बताया कि साहित्य में रोजगार की अपार संभावनाएं है। आप किसी भी भाषा में महारत हासिल करके रोजगार एवं स्व रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होने बताया कि साहित्य विषय को पढ़कर समझकर आप अनुवादक, प्रूफरीडर,एडिटर,स्क्रीप्ट राइटर बनकर के स्व रोजगार प्राप्त कर सकते हैं और सरकारी नौकरियों की भी अपार संभावनाएं है।

वार्ता के इस दौर में यू.इ.बी.के प्रतिनिधि नगेन्द्र किराड़ू ने बताया कि समर्पण भाव, अनुशासन और जूझने की क्षमता अगर किसी में है तो वह किसी भी परीक्षा में सफल हो सकता है, उन्होंने बताया कि हमें सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना पड़ेगा तो सफलता आपके अवश्य कदम चूमेगी। पेन के बिना गेन नहीं होता इस अवसर पर अमिताभ हर्ष ने बताया कि कैरियर वार्ताओं से हमें क्या करना चाहिये, कब करना चाहिये और कैसे करना चाहिये इसकी पूरी जानकारी हमें प्राप्त होती है। साथ ही छात्र/छात्राओं की अनेक समस्याओं का समाधान भी प्राप्त हो जाता है। उन्होंने बताया कि कैरियर वार्ताएं एवं कैरियर प्रदर्शनी विद्यालय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
आगे उन्होंने कहा कि रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त करने के लिए लगन एवं एकाग्रता की आवश्यकता होती है उन्होने अनेक ऐसे उदाहरण दिए कि जिनसे लोगों ने अपनी क्षमता के बल पर रोजगार और स्वरोजगार को प्राप्त किया । इस अवसर पर आर इ एस विद्यालय के पुनीत सर ने कम्प्यूटर के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि वर्तमान समय कम्प्यूटर व सोशल मीडिया का है। इसमें आप पारंगत होकर रोजगार एवं स्वरोजगार दोनों प्राप्त कर सकते हैं । कार्यक्रम का संचालन सविता जोशी मैडम ने किया । इस अवसर पर संस्था की प्राचार्या सेनुका हर्ष ने रोजगार विभाग का आभार व्यक्त किया तथा शाला का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!