राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अगले साल फरवरी में चैंपियन ट्रॉफी पाकिस्तान में होने को लेकर अब सवाल तैरने लगे है। ऐसे में अगर पाकिस्तान में ट्रॉफी नहीं होती है तो पाकिस्तान को बड़ा नुकसान होगा। पाकिस्तान में ट्रॉफी होने या नहीं होने को लेकर 29 नवम्बर को फैसला होगा।
अगले साल फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होगी या नहीं, इसका फैसला 29 नवंबर को होगा। रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने दुबई में बोर्ड मीटिंग बुलाई है। पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिलने के बाद भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर वहां जाने से मना कर दिया था। तब यह माना जा रहा था कि एशिया कप की तरह चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड मॉडल पर होगी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले भारत के सभी मैच लाहौर में कराने और मैच के बाद खिलाडिय़ों को भारत भेजने का प्रस्ताव रखा था। भारत ने इससे मना कर दिया।
आईसीसी मीटिंग में हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रख सकता है, अगर पीसीबी ने इसे नहीं माना तो उससे मेजबानी छिन सकती है। भारत पर पाकिस्तान जाकर खेलने का दबाव बनाने के चांस कम ही हैं।
Leave a Comment